Khula Hua Hai Khula Rahega Khatu Wale Ka Dwar
खुला हुआ है खुला रहेगा खाटू वाले का द्वार देर न करो न करो इंतजार सांवरे के चरणों से कर ले तू प्यार
तर्ज – एक बट्टा दो दोबटे चार , नही बटा है ममी डैडी का प्यार
।।नही बाबा सा कोई दाता , नही बाबा सा कोई दानी
हारे का साथ निभाये , नही इनका है कोई सानी
युगों युगों तक अमर रहेगी , इनकी अमिट कहानी।।
खुला हुआ है , खुला रहेगा -2 …हो हो , खाटू वाले का द्वार -2
देर न करो , न करो इंतजार , सांवरे के चरणों से , कर ले तू प्यार।।…-2
नही बाबा सा कोई दाता , नही बाबा सा कोई दानी
हारे का साथ निभाये , नही इनका है कोई सानी
युगों युगों तक अमर रहेगी , इनकी अमिट कहानी
कोई तुझको लाख सताये , और लाख करे मनमानी
तू छोड़ दे सब बाबा पर , फिर देख समय की रवानी
मंजिल खुद चलकर आएगी , जिस दिन इसने ठानी
संजू इतिहास गवाह है , अभिमान यहां नही चलता
जो शरणागत हो जाये , उसको ही किनारा मिलता
खुद का मान भले टल जाये , भक्त का मान न टलता
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।