Khusiyo Ke Din Chaar Shyam Se Mangenge
खुशियो के दिन चार श्याम से मांगेगे
खुशियो के , दिन चार …. श्याम से , मांगेगे ….-3
श्याम भक्त , परिवार … श्याम से , मांगेंगे …-2
खुशियो के , दिन चार …. श्याम से , मांगेगे
नही चाहिए , धन और दौलत -2…ना चाहे हम , हम झूटी शोहरत -2….-2
हरि सेवा , सत्कार …. श्याम से , मांगेंगे …-2
खुशियो के , दिन चार …. श्याम से , मांगेगे
छवि दिखे जहाँ , मेरे श्याम की -2….ज्योत जले जहाँ , श्याम नाम की -2…..-2
ऐसा घर , संसार … श्याम से , मांगेंगे ….-2
खुशियो के , दिन चार …. श्याम से , मांगेगे
हर प्राणी हो , श्याम दीवाना -2 …. गूंजे जग में , श्याम तराना -2….-2
ऐसा , एक संसार …. श्याम से , मांगेंगे …-2
खुशियो के , दिन चार …. श्याम से , मांगेगे
मन मे कभी , अभिमान ना आये -2… दया धरम धन , बढ़ता जाये -2….-2
रोमी ये , संस्कार … श्याम से , मांगेंगे ….-2
खुशियो के , दिन चार …. श्याम से , मांगेगे
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।