Kuch De Ya Na De Shyam Is Apne Deewane Ko Do Aansu To Dedo Charno Me Bahane Ko
कुछ दे या ना दे श्याम इस अपने दीवाने को दो आँसू तो दे दो चरणों मे बहाने को
कुछ दे या , ना दे श्याम,… इस , अपने , दीवाने को,
दो आँसू , तो , दे- दो … चरणों मे , बहाने को, -2
नरसी ने , बहाए थे, … मीरा ने , बहाए थे, … हो जी हो,…-2
जब- जब , भी , कोई रोया… , तुम , दौड़ के , आए थे,
काफ़ी है , दो बूंदे-2…घनश्याम , रिझाने को,
दो , आँसू , तो दे- दे …, चरनो मे , बहाने को, -2
आँसू , वो , खजाना है, … किस्मत से , मिलता है, …हो जी हो,…-2
इनके , बह , जाने से, … मेरा , श्याम , पिघलता है,
करुणा का , तू सागर है,-2, ….अब छोड़ बहाने को,
दो आँसू तो दे- दे ,चरनो मे बहाने को, -2
दुख मे , बह , जाते है, …. खुशियो मे , भी , ज़रूरी है,..-2
आँसू के , बिना , भगतो … हर, आक, अधूरी है,
पूरा , करते आँसू,-2 ….हर , इक , हरजाने को
दो आँसू तो दे- दे , चरनो मे बहाने को, -2
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।