Lut Gaya Sarkaar Mera Apne Bhakto Ke Liye
लुट गया सरकार मेरा अपने भगतो के लिये
भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
तर्ज – सावली सूरत पे मोहन
लुट गया , सरकार मेरा
अपने , भगतो , के लिये | …2
अपने , भगतो , के लिये
श्याम …
अपने , भगतो , के लिये | ..2
हार भी , जाता है , बाबा
अपने , भगतो , के लिये ।।
रोते रोते , जो भी , जाता
श्याम के , दरबार में ।। ….-2
रोतो को , पल में , हँसाता -2
अपने , भगतो , के लिये।।
सोना , चाँदी , हीरे मोती
से कभी , ना रीझता।। …2
भावों के , तन्दुल मे , बिकता-2
श्याम , भगतो , के लिये ।।
पापी , से भी , पापी को , भी
मिलती , माफी , है यहां ।। …-2
है पिघलता , आँसुओ से -2
श्याम , भगतो , के लिये।।
है जरुरत , गर , हमे तो
श्याम भी , पीछे , नही ।। …-2
इक , कदम पर , सौ बढाता
श्याम , भगतो , के लिये।।
लेके गम , खुशियां , जो देदे
ऐसा , दानी है , कहाँ ।। … 2
कुछ भी , कर , सकता है , बाबा
अपने , भगतो , के लिये।।
Tarz – Saawli Surat Pe Mohan
Lut Gaya, Sarkar Mera
Apne, Bhagto, Ke Liye …-2
Apne, Bhagto, Ke Liye…
Shyam … Apne, Bhagto, Ke Liye …-2
Haar Bhi, Jaata Hai, Baba …
Apne, Bhagto, Ke Liye.
Rote Rote, Jo Bhi, Jaata,
Shyam Ke, Darbaar Mein …-2
Roto Ko, Pal Mein, Hansaata …-2
Apne, Bhagto, Ke Liye.
Sona, Chandi, Heere Moti
Se Kabhi, Na Reejhta,
Bhavo Ke, Tandul Mein, Bikta …-2
Shyam, Bhagto, Ke Liye.
Paapi, Se Bhi, Paapi Ko, Bhi
Milti, Maafi, Hai Yahan …-2
Hai Pighlta, Aansuo Se …-2
Shyam, Bhagto, Ke Liye.
Hai Zaroorat, Gar, Hame To
Shyam Bhi, Peeche, Nahi …-2
Ek, Kadam Par, Sau Badhata
Shyam, Bhagto, Ke Liye.
Leke Gam, Khushiyaan, Jo Dede
Aisa, Daanee Hai, Kahan …-2
Kuchh Bhi, Kar, Sakta Hai, Baba
Apne, Bhagto, Ke Liye.
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।