मर्जी तेरी है थामो ना थामो मेरा हाथ मैंने सुना है सबसे हारे का साथी बनके देते तुम साथ (Marji Teri Hai Thamo Na Thamo Mera Haath Maine Suna Hai Sabse Haare Ke Saathi Banke Dete Tum Saath)

Marji Teri Hai Thamo Na Thamo Mera Haath Maine Suna Hai Sabse Haare Ke Saathi Banke Dete Tum Saath
मर्जी तेरी है थामो ना थामो मेरा हाथ मैंने सुना है सबसे हारे का साथी बनके देते तुम साथ

 

तर्ज – किस्मत वालों को मिलता है

 

मर्ज़ी तेरी है , थामो ना ,  थामो …मेरा हाथ 
मैंने , सुना है, सबसे …
हारे का , साथी बनके …
देते , तुम साथ 

 

अखबारों में , रोज मैं , देख रहा ..
जाते हो , तुम … कान्हा , कहाँ कहाँ 
खातिर वो , ज्यादा करते ,..या तुम ,
हो उनसे डरते  … बतलाओ बात
मर्ज़ी , तेरी है … थामो ना , थामो … मेरा हाथ 

 

एक बात मैं , तुमसे , पुछूं श्याम …
मांझी , बनने का … लेते , क्या दाम 
श्याद ये , तुझको खटके … आँखों से ,
आंसूं टपके …बनके , सौगात 
मर्ज़ी , तेरी है … थामो ना , थामो… मेरा हाथ 

 

क्युं गरीब , यूँ ही , रहे रोता …
क्या उनका , परिवार नहीं होता 
ऊपर से , खुश दीखते हैं… दिल में ,
रोते रहते हैं ..ये हैं , हालात
मर्ज़ी , तेरी है.. थामो ना, थामो ..मेरा हाथ 

 

दिनों , पे जो , दया नहीं करता …
कोई हो वो , श्याम ना , हो सकता 
कहता पवन , ना छूटे… ये भरोसा, 
ना टूटे …रख , लेना बात 
मर्ज़ी , तेरी है …थामो ना ,थामो …मेरा हाथ
मैंने सुना है,  सबसे ,
हारे का , साथी बनके …
देते तुम साथ 

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment