मोहे रंग दे श्याम तेरे रंग मे मोहे रंग दे (Mohe Rang De Shyam Tere Rang Me Mohe Rang De)

Mohe Rang De Shyam Tere Rang Me Mohe Rang De
मोहे रंग दे श्याम तेरे रंग मे मोहे रंग दे

 

तर्ज – रंग बरसे भीगे चुनर वाली

 

मोहे रंग दे श्याम तेरे रंग मे
मोहे रंग दे

 

तेरे ही रंग मे तो मीरा रंगी थी,
मेरो तो गिरधर गोपाल कहे सब से…(१)

 

राधा को कैसो तुं रंग चढायो,
हो गयी वो बेहाल,गयो जब से…(२)

 

नरसी भगत के चढ्यो रंग ऐसो,
नाचे वो नौ नौ ताल,झूमे तब से…(३)

 

जिसको भी तेरा ये रंग चढ़ा है,
मिटे सभी जंजाल,मिले रब से…(४)

 

“बिन्नू” को ऐसे ही रंग मे भिगो दे,
अरजी सुन नन्दलाल,खड़ा कब से…(५)

 

मोहे रंग दे,
मोहे रंग दे श्याम तेरे रंग मे, मोहे रंग दे

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment