Mor Chadi Lehrai Re Rasiya O Sanwara Teri Bahut Badi Sankalai Re
मोरछड़ी लहराई रे रसिया ओ सांवरा तेरी बहुत बड़ी संकलाई रे
तर्ज – पंख होते तो उड़ आती रे
मोरछड़ी , लहराई रे , रसिया , ओ सांवरा
तेरी , बहुत बड़ी , संकलाई रे। ओ सांवरा
हो हो हो हो , मोरछड़ी …
मोरछड़ी का , जादू निराला ,
इसको थामे , है खाटू वाला
नीले चढ़के , दौड़ा ये आए ,
सारे संकट , पल में मिटाए
रसिया , ओ सांवरा ….
तेरी बहुत बड़ी संकलाई रे …
हो हो हो हो , मोरछड़ी …
श्याम बहादुर , दर्शन को , आए ,
ताले , मंदिर के , बंद पाए
मोरछड़ी से , तालों को , खोला
शीश , झुका कर , बाबा से बोला
रसिया , ओ सांवरा …
तेरी , बहुत बड़ी , संकलाई रे ….
हो हो हो हो , मोरछड़ी …
मोरछड़ी की , महिमा , है भारी
श्याम धणी को , लागे , ये प्यारी
हर्ष कहे , रोतों को , हंसाए
हाथों में , जब , तेरे लहराए
रसिया , ओ सांवरा ….
तेरी बहुत , बड़ी , संकलाई रे …
हो हो हो हो , मोरछड़ी …
सुख में हो सुमिरन , दुःख में हो कीर्तन
ऐसा बना दो मेरा ये जीवन
झूम के गाउ मैं तेरे तराने
चरणों में बीते मेरा ये जीवन
रसिया , ओ सांवरा ….
तेरी बहुत , बड़ी , संकलाई रे …
हो हो हो हो , मोरछड़ी …
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।