Naache Shyam Dhani Ro Lilo Ghodo Cham Cham Cham
नाचे श्याम धणी रो लीलो घोड़ो छम छम छम
तर्ज – बिना बदरा के
नाचे श्याम धणी रो लीलो घोड़ो छम छम छम
छम छम छम नाचे छम छम छम।।
लील वरण रो घोड़ो ज्याकी मोत्यां जड़ी लगाम।
झूम झूम कर सांवरिये ने , करतो रोज प्रणाम ।।
नाचे श्यामधणी ..
श्याम धणी री देहली ऊपर , करतो पहरेदारी।
श्याम प्रभु के मन ने भाई , लीले की असवारी ।।
नाचे श्यामधणी ..
सांचे मन सु सांवरिये का , लीलो लाड लडावे ।
भजन भाव की गंगा मांही , गोता खूब लगावे ।।
नाचे श्याम धनी …
ऐसे प्यारे सेवक की , सांवरियो टेक नीभावे।
नंदू अपने सागे , बाबो सेवक ने पूजावे ।।
नाचे श्याम धनी…
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम यही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।