Tere Chalaye Se Chale Naiya Gareeb Ki Tune Badal Di Hai Meri Rekha Nasib Ki
तेरे चलाये से चले नैया गरीब की तूने बदल दी है मेरी रेखा नसीब की
तर्ज – जबसे मिला तू सांवरे किस्मत
तेरे चलाये से चले , नैया गरीब की-2
तूने बदल दी है मेरी, रेखा नसीब की -2
तेरे चलाये से चले , नैया गरीब की।।
आया जो तेरे दर पे मैं, अहसान है तेरा-2
किस्मत बनाना भक्तों की, बस काम है तेरा-2ृ
तेरे ही हाथों सौपा दी-2, मैंने ये जिंदगी।
तेरे चलाये से चले , नैया गरीब की।।
हंसता चहकता घर मेरा, तूने ही तो दिया- 2
ओकात ये ना थी मेरी, तुमने बना दिया-2
दरबार में तेरे ये सर,-2 झुकता यूं ही नहीं।
तेरे चलाये से चले , नैया गरीब की।।
तेरी कृपा ना होती तो, कैसे ये घर चलाते-2
तेरी दया बिना पवन, बच्चों को क्या खिलाते-2
मुझे आज भी फिकर नहीं-2, कल भी फिकर नहीं
तेरे चलाये से चले , नैया गरीब की।।