तेरे चरणों में बहकर बेकार जाते हैं ऐ श्याम मेरे आँसू भी क्यु हार जाते हैं (Tere Charno Me Behkar Bekar Jate Hai Shyam Mere Aasu Bhi Kyu Har Jate Hai)

Tere Charno Me Behkar Bekar Jate Hai Shyam Mere Aasu Bhi Kyu Har Jate Hai
तेरे चरणों में बहकर बेकार जाते हैं ऐ श्याम मेरे आँसू भी क्यु हार जाते हैं

 

तर्ज – बिन सजनी के साजन

 

|| दोहा ||
अरजी सुनल्यो साँवरा, मतां लगावो देर ।
देर कैया पत जायसी, सुनो भगत की टेर ।।

 

तेरे , चरणों में , बहकर .. बेकार , जाते हैं 
ऐ श्याम , मेरे आँसू भी .. क्यु , हार जाते हैं ।। टेर ।। 

 

आँखो की , पुतली से,…पलकों , तक आते हैं 
पलको के , किनारे…चरणों , तक आते हैं 
जब आँखे , मिल जाती है,… बेशुमार , आते हैं ।। û ।। 
तेरे , चरणों में , बहकर .. बेकार , जाते हैं 

 

दो चार , छलकते हैं, … तेरे , आने से , पहले 
दो चार , छलकते हैं,..  तेरे , जाने से , पहले 
तुम लौट , जाते हो तो…, दो चार , आते हैं ।। ü ।।
तेरे , चरणों में , बहकर .. बेकार , जाते हैं 

 

बडे दर्द , उठाने से ये…., सौगात , मिली हमको 
तेरे चरणों , से जाने…, क्या प्रीत , हुई इनको 
हर बार मना करते हैं , हर बार आते हैं ।। ý ।।
तेरे , चरणों में , बहकर .. बेकार , जाते हैं 

 

इतनी रफ्तार से ये, कहीं और बहे होते
जीवन की ये बाजी, हम जीत गये होते
‘संजू’ होकर हम इस दर पे, लाचार आते हैं ।। þ ।।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment