तेरी बांकी अदा ने सांवरे हमें तेरा दीवाना बना दिया (Teri Banki Ada Ne O Sanwre Hume Tera Deewana Bana Diya)

Teri Banki Ada Ne O Sanwre Hume Tera Deewana Bana Diya
तेरी बांकी अदा ने सांवरे हमें तेरा दीवाना बना दिया

 

।।तुमने मैख़ाना निगाहों में छुपा रखा है।
होश वालो को भी दीवाना बना रखा है॥

 

तेरी बांकी , अदा ने …ओ सांवरे,….-2
हमें तेरा , दीवाना…. बना दिया।…-2
तेरा टेढ़ा , मुकुट …तेरी , टेढ़ी छटा,
तेरा , बांका मुकुट … तेरी , बाँकी छटा,
हमें , तेरा , दीवाना …बना दिया॥
तूने , हमें भी , आशिक़ …बना दिया ॥

 

तेरा प्यार है , मेरी ज़िन्दगी,
मेरा काम है , तेरी बन्दगी,
जो तेरी , ख़ुशी वो , मेरी ख़ुशी।
तेरी , इक , नज़र का , सवाल है,
हमें , होश है , न , ख्याल है,
तूने , हमें , दीवाना , बना दिया॥
तेरी बांकी अदा ने…

 

मेरे , दिल में , तूं ही , तूं बसा,
मुझे छाया , तेरा ही , नशा,
मैं , जिस्म हूँ , मेरी , जान तूँ।
तेरा , जादू , जब से , सवार है,
मुझे , चैन है , ना , करार है,
तूने , हमे भी , कायल , बना दिया॥
तेरी बांकी अदा ने…

 

मेरी , जिंदगी का , नाज़ तूँ ,
मेरी , हर , ख़ुशी का , राज तूँ,
तेरी , हर अदा , सबसे जुदा।
ये जो , हल्का हल्का , सुरूर है ,
ये तेरी , नज़र का , कसूर है ,
तूने , हमें भी , आशिक़ , बना दिया ॥
तेरी बांकी , अदा ने…

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम यही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment