ये दिल साँवरे है दीवाना तुम्हारा आठो पहर मे गाऊ तराना तुम्हारा Ye Dil Sanwre Deewana Tumhara Aatho Pahar Gau Tarana Tumhara

Ye Dil Sanwre Deewana Tumhara Aatho Pahar Gau Tarana Tumhara
ये दिल साँवरे है दीवाना तुम्हारा आठो पहर मे गाऊ तराना तुम्हारा

भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics

 

तर्ज – मुझे प्यार की जिन्दगी देने वाले

 

ये दिल साँवरे, है दीवाना तुम्हारा, 
आठों पहर में गाऊँ, तराना तुम्हारा ।।

 

कुछ तो अलग तुम में, कुछ तो जुदा है,
यूँ ही नहीं ये दुनिया, तुम पर फिदा है,
यूँ ही नहीं है कायल, जमाना तुम्हारा ।।
ये दिल साँवरे, है दीवाना…..

 

ना कुछ और सूझे, ना कुछ और भाये,
तुम्हारे ही नग़में ये, लब गुनगुनायें,
जब से बना है ये दिल, निशाना तुम्हारा ।।
ये दिल साँवरे, है दीवाना…..

 

मीरां जो कहलाई, श्याम दीवानी,
कुछ इस तरह से लिख दो, मेरी कहानी,
‘सोनू’ भी प्रेमी बाबा, पुराना तुम्हारा ।।
ये दिल साँवरे, है दीवाना…..

 

श्री आदित्य मोदी ‘सोनू’ द्वारा ‘मुझे प्यार की जिन्दगी देने वाले, कभी ग़म ना देना खुशी देने वाले’ गीत की तर्ज़ पर रचित अनुपम रचना ।

 


 

Tarj – Mujhe Pyar Ki Zindagi Dene Wale

 

Ye Dil Sanware, Hai Deewana Tumhara,

Aathon Pahar Mein Gaoon, Tarana Tumhara

 

Kuchh To Alag Tum Mein, Kuchh To Juda Hai,

Yun Hi Nahin Ye Duniya, Tum Par Fida Hai,

Yun Hi Nahin Hai Kayal, Zamana Tumhara

Ye Dil Sanware, Hai Deewana…

 

Na Kuchh Aur Soojhe, Na Kuchh Aur Bhaye,

Tumhare Hi Nagme Ye, Lab Gungunaye,

Jab Se Bana Hai Ye Dil, Nishana Tumhara

Ye Dil Sanware, Hai Deewana…

 

Meera Jo Kahlai, Shyam Deewani,

Kuchh Is Tarah Se Likh Do, Meri Kahani,

‘Sonu’ Bhi Premi Baba, Purana Tumhara

Ye Dil Sanware, Hai Deewana…

 

Shri Aditya Modi ‘Sonu’ Dwara ‘Mujhe Pyar Ki Zindagi Dene Wale, Kabhi Gham Na Dena Khushi Dene Wale’ Geet Ki Tarz Par Rachit Anupam Rachna.

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment