Charno Me Bite Ye Jindgani Itani Tammana Hai Sheesh Ke Daani
चरणों में बीते ये जिन्दगानी इतनी तमन्ना है शीश के दानी
तर्ज – दो लफ़्ज़ों की है ये
चरणों में बीते, ये जिन्दगानी,
इतनी तमन्ना है, शीश के दानी ।।
तूने ही बाबा हमको बनाया,
जो कुछ भी पाया, तुमसे ही पाया,
हर पल रहे बस, ये मेहरबानी,
इतनी तमन्ना है, शीश के दानी ।।
होठों पे तेरा नाम मैं सजाऊँ,
इतनी दया बस, श्याम मैं पाऊँ,
हर शाम हो मेरी, तुमसे सुहानी,
इतनी तमन्ना है, शीश के दानी ।।
तूं जो सिखाये, मैं सीख पाऊँ,
तेरी ही राहों पे, मैं बढ़ता जाऊँ,
प्यार रहे और प्रीत निभानी,
इतनी तमन्ना है, शीश के दानी ।।
मुझसे ना रूठे, ना साथ छूटे,
ये तार अपना बाबा ना टूटे,
यूँ ही ‘निखिल’ पे, कृपा बरसानी,
इतनी तमन्ना है, शीश के दानी ।।
श्री अभिषेक शर्मा ‘निखिल’ द्वारा ‘दो लफ़्ज़ों की है ये कहानी, या तो मुहब्बत, या फिर जवानी’ गीत की तर्ज़ पर रचित श्याम वन्दना ।
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।