Chodenge Na Hum Tera Dawar O Baba Marte Dum Tak
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक
तर्ज – छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ओ साथी
छोड़ेंगे , ना हम … तेरा द्वार , ओ बाबा,
मरते , दम तक,।।….-2
मरते , दम नहीं, …अगले , जनम तक,
अगले , जनम नहीं …सात , जनम तक,
सात , जनम नहीं, …जनम-जनम तक ।।
निर्धन को , धनवान बनादे,
ऐसी है , तेरी माया,
खेल तेरी , शक्ति का , जग में,
कोई , समझ ना , पाया,
दुःख के , अंधेरे , दूर भगाये,
आस का , दीपक , मन में जगाये,
नाम जपें , तेरा , सांस है , जब तक ।।
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ……
खाटू में प्रभु श्याम बिराजे,
सब पर हुकुम चलावै,
भक्तों की लाज बचाने बाबा,
पल भर में आ जाये,
निर्बल को तुम देते सहारा,
सबसे है प्यारा श्याम हमारा,
इस धरती से उस अम्बर तक ।।
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ……
महाभारत में आपने कृष्ण को,
शीश का दान दिया है,
खुश होकर के आपको कृष्ण ने,
ये वरदान दिया है,
नील गगन के चाँद और तारे,
‘रवि’ की किरणें आरती उतारें,
पूजा हो तेरी दुनिया है जब तक ।।
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ……