छोटी सी किशोरी मेरे अंगना में डोले रे (Choti Si Kishori Mere Angna Me Dole Re)

Choti Si Kishori Mere Angna Me Dole Re
छोटी सी किशोरी मेरे अंगना में डोले रे

 

छोटी सी किशोरी मेरे , अंगना में डोले रे
पाँव में पायलिया बाजे, झुंन झुंन बोले रे

 

मैंने वैसे पूछ लिया, कौन थारो नाम रे -2
हस हस के बतावे वा तो, राधा मेरो नाम रे -2

 

मैंने वैसे पूछ लिया, कौन थारो गांव  रे -2
मीठी मीठी बोले मोसे, बरसानो मेरो गांव रे-2

 

मैंने वैसे पूछ लिया, कौन थारो ससुराल रे -2
शर्मा के बोली मोसे, नन्द गांव ससुराल रे-2

 

मैंने वैसे पूछ लिया, कौन थारो भरतार रे -2
मुस्कुरा के बोली मोसे, श्याम मेरो भरतार रे-2

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment