कृपा बिन तेरी कुछ नहीं साँवरे कृपा गर मिले तो सब कुछ मिले (Kripa Bin Teri Kuch Nhi Sanwre Kripa Agar Mile To Sab Kuch Mile)

Kripa Bin Teri Kuch Nhi Sanwre Kripa Agar Mile To Sab Kuch Mile
कृपा बिन तेरी कुछ नहीं साँवरे कृपा गर मिले तो सब कुछ मिले

 

तर्ज – राहों में तेरी क्यूँ कदम थम

 

कृपा , बिन तेरी … कुछ , नहीं साँवरे
कृपा , गर मिले , तो … सब , कुछ मिले।।

 

तेरी कृपा , के ही … वश में , नज़ारे,…-2
तेरी कृपा , से ही … चाँद और सितारे,
तेरी कृपा , से ही … सृष्टि चले।।(१)

 

तेरी कृपा , के ही … याचक , है सारे,…-2
ऋषि मुनि , योगी …  देव , पुकारे,
तेरी कृपा , से ये … स्वासें चले।।(२)

 

तेरी कृपा , से ही … भगतों , में भक्ति,…-2
तेरी कृपा , से ही … कष्टो , से मुक्ति,
कृपा के , लिये , हम …सगरे खड़े।।(३)

 

ऐसी कृपा , कर दे … हे , नटनागर,…-2
“नन्दू” , ना हो , खाली … कबहूँ , ये गागर,
चरण में , प्रभु , ये ही …अरज करे।।(४)
कृपा गर नहीं तो,कुछ भी नहीं

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment