कृपा करदो कृपा सिन्धु ये सेवक द्वार आया है नजर भर देखलो दाता यही अरदास लाया है (Kripa Kardo Kripa Sindhu Sevak Dwar Aaya Hai Najar Bhar Dekhlo Ye Ardas Laaya Hai)

Kripa Kardo Kripa Sindhu Sevak Dwar Aaya Hai Najar Bhar Dekhlo Ye Ardas Laaya Hai
कृपा करदो कृपा सिन्धु ये सेवक द्वार आया है नजर भर देखलो दाता यही अरदास लाया है

 

तर्ज – मुझे तेरी मुहब्बत का

 

कृपा करदो कृपा सिन्धु, ये सेवक द्वार आया है,
नजर भर देखलो दाता, यही अरदास लाया है ।।

 

तेरा ही दास हूँ बाबा, नहीं कोई पराया हूँ,
पड़ा हूँ तेरी चौखट पे, जमाने का सताया हूँ,
मिला जो राह में राही, वही ठोकर लगाया है ।।
नजर भर देख लो दाता, यही…….

 

जो खाई ठोकरें जग की, तो पहुँचा द्वार तक तेरे,
ठिकाना मिल गया मुझको, सराहूँ भाग्य को मेरे,
मुक्कदर का सिकन्दर वो, जो तेरे पास आया है ।।
नजर भर देख लो दाता, यही…….

 

शरण में आ गया तेरी, क्षमा करदो खता मेरी,
कहाते हो पतित पावन, कहो किस बात की देरी,
करो उद्धार मेरा भी, मुझे यूँ क्यूँ भुलाया है ।।
नजर भर देख लो दाता, यही…….

 

तेरा गुणगान करने का, मुझे वरदान मिल जाये,
तेरे चरणों में ‘बिन्नू’ को, प्रभु स्थान मिल जाये,
इसी के वास्ते मैंने, यहाँ दामन फैलाया है ।।
नजर भर देख लो दाता, यही…….

 

श्री बिनोदकुमार जी गाड़ोदिया ‘बिन्नू’ द्वारा ‘मुझे तेरी मुहब्बत का सहारा मिल गया होता’ गीत की तर्ज़ पर रचित अनुपम रचना ।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment