पतवार को संभालो बीच भंवर में मेरी नैया श्याम तुम निकालो (Patwar Ko Sambhalo Bich Bhanwar Me Meri Naiya Shyam Tum Sambhalo)

Patwar Ko Sambhalo Bich Bhanwar Me Meri Naiya Shyam Tum Sambhalo
पतवार को संभालो बीच भंवर में मेरी नैया श्याम तुम निकालो

 

तर्ज – तेरी याद आ रही है

 

पतवार को संभालो 
बीच भंवर में मेरी नैया श्याम तुम निकालो

 

भवसागर के मांझी किस बात की है नाराजी
 सारे दांव लगाकर मैं हार गया हूं बाजी 
हारे हुए के साथी बन कर अपना वचन निभा लो

 

 श्याम तेरी संकलाई कि दुनिया करे बड़ाई
 मेरी लाज बचा लो भक्तों की तुम्हें दुहाई
 आशा लेकर दर तेरे आया दास को न टालो 

 

पल पल बीता जाए ये मन मेरा घबराये
तुमको दया ना आई यह बात समझ ना आये
 नजर दया कि ओ मेरे दाता अब मुझ पर भी डालो

 

 जब से तुमको देखा मुझे और कोई न भाया 
श्याम तुम्हें ये बिन्नू क्यों लगने लगा पराया 
भूल चूक सब क्षमा करो अब हंस कर गले लगा लो

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment