श्याम बाबा तेरे पास आया हु चरणों में तेरे अरदास लाया हु Shyam Baba Tere Paas Aaya Hu Charno Me Tere Ardaas Laaya Hu

Shyam Baba Tere Paas Aaya Hu Charno Me Tere Ardaas Laaya Hu
श्याम बाबा तेरे पास आया हु चरणों में तेरे अरदास लाया हु

भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics

 

श्याम बाबा , श्याम बाबा
तेरे पास , आया हु
चरणों में तेरे, अरदास लाया हूँ

 

सच्चा है , दरबार तुम्हारा
संकट काटो , श्याम हमारा ।
जब जब , भीड़ पड़ी , भगतो पर
दाता , नंगे पाँव , पधारा ।
दुःख हरना , मेरा , दुःख हरना
तेरा , गुण गाया , हु ।
चरणों में , तेरे, अरदास , लाया हूँ ।।
श्याम बाबा , श्याम बाबा
तेरे पास , आया हु
चरणों में , तेरे, अरदास , लाया हूँ

 

दीन दयाल , दया के , सागर
फिर क्यों ,खाली, मेरी गागर ।
विनती मेरी , तुम सुन लेना
श्याम , मुरारी , हे नटनागर ।
भर देना , झोली , भर देना
यही आस , लाया हूँ ।
चरणों में , तेरे, अरदास , लाया हूँ ।।
श्याम बाबा , श्याम बाबा
तेरे पास , आया हु
चरणों में , तेरे, अरदास , लाया हूँ

 

जब फागण , का मेला आये
हमको पास , बुलाना होगा ।
मैं मारूँगा , भर पिचकारी
तुमको , रंग लगाना , होगा ।
खेलूंगा , होली , खेलूंगा
रंग गुलाल , लाया हूँ ।
चरणों में , तेरे, अरदास , लाया हूँ ।।
श्याम बाबा , श्याम बाबा
तेरे पास , आया हु
चरणों में , तेरे, अरदास , लाया हूँ

 

जब जब , तेरी याद , सताए
श्याम सुंदर , नयनो में पाये ।
सब भगतो , की यही कामना
सारा जग , सुखी हो जाये ।
कर देना , सुखी , कर देना
विस्वास , लाया हूँ ।
चरणों में , तेरे, अरदास , लाया हूँ ।।
श्याम बाबा , श्याम बाबा
तेरे पास , आया हु
चरणों में , तेरे, अरदास , लाया हूँ
चरणों में , तेरे, अरदास , लाया हूँ

 

 


 

Shyam Baba, Shyam Baba
Tere Paas, Aaya Hu
Charanon Mein Tere, Ardaas Laya Hoon

Saccha Hai, Darbaar Tumhara
Sankat Kato, Shyam Hamara ।
Jab Jab, Bheed Padi, Bhakton Par
Daata, Nange Paav, Padhara ।
Dukh Harna, Mera, Dukh Harna
Tera, Gun Gaaya, Hoon ।
Charanon Mein, Tere, Ardaas, Laya Hoon ।।
Shyam Baba, Shyam Baba
Tere Paas, Aaya Hu
Charanon Mein, Tere, Ardaas, Laya Hoon
Deen Dayal, Daya Ke, Sagar
Phir Kyon, Khali, Meri Gagar ।
Vinti Meri, Tum Sun Lena
Shyam, Murari, He Natnagar ।
Bhar Dena, Jholi, Bhar Dena
Yahi Aas, Laya Hoon ।
Charanon Mein, Tere, Ardaas, Laya Hoon ।।
Shyam Baba, Shyam Baba
Tere Paas, Aaya Hu
Charanon Mein, Tere, Ardaas, Laya Hoon
Jab Faagun, Ka Mela Aaye
Humko Paas, Bulana Hoga ।
Main Maroonga, Bhar Pichkari
Tumko, Rang Lagana, Hoga ।
Kheloonga, Holi, Kheloonga
Rang Gulaal, Laya Hoon ।
Charanon Mein, Tere, Ardaas, Laya Hoon ।।
Shyam Baba, Shyam Baba
Tere Paas, Aaya Hu
Charanon Mein, Tere, Ardaas, Laya Hoon
Jab Jab, Teri Yaad, Sataaye
Shyam Sundar, Nayano Mein Paaye ।
Sab Bhakton, Ki Yahi Kamna
Saara Jag, Sukhi Ho Jaaye ।
Kar Dena, Sukhi, Kar Dena
Vishwas, Laya Hoon ।
Charanon Mein, Tere, Ardaas, Laya Hoon ।।
Shyam Baba, Shyam Baba
Tere Paas, Aaya Hu
Charanon Mein, Tere, Ardaas, Laya Hoon
Charanon Mein, Tere, Ardaas, Laya Hoon

 

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment