Ye Jeevan Raha Hai Gujar Sanware Shukra Sanwre Tera Shukra Sanwre
ये जीवन रहा हैं गुज़र सांवरे शुक्र सांवरे तेरा शुक्र सांवरे
ये जीवन रहा हैं गुज़र सांवरे,
शुक्र सांवरे तेरा शुक्र सांवरे
मैं जब से तुम्हारी शरण में हूँ आया ,
जो कुछ भी माँगा प्रभु तुमसे पाया ,
ये तेरी कृपा का असर सांवरे।।
शुक्र सांवरे तेरा शुक्र सांवरे ।।
अगर मुझको मिलता ना तेरा सहारा,
न जाने भटकता मैं कहा मार मरा,
ये जीवन गया हैं सुधर सांवरे।।
शुक्र सांवरे तेरा शुक्र सांवरे ।।
सेवक को तेरे ना कोई कमी हैं ,
आँखों में तेरी कृपा की नमी हैं ,
सताए ना कोई फिकर सांवरे ।।
शुक्र सांवरे तेरा शुक्र सांवरे ।।
मुझे जो ना मिलता तेरा ये सहारा
तो दर दर भटकता यहाँ मारा मारा
तेरी रहमतो का असर सांवरे
नज़र सांवरे तेरी नज़र सांवरे
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।