ये जो मेरे दिल की बाते तू कहे तो मैं बतादू तेरा नाम गुनगुना के तेरी ज्योत को जगादू Ye Jo Mere Dil Ki Bate Tu Kahe To Main Batadu Tera Naam Gunguna Ke Teri Jot Ko Jagadu

Ye Jo Mere Dil Ki Bate Tu Kahe To Main Batadu Tera Naam Gunguna Ke Teri Jot Ko Jagadu
ये जो मेरे दिल की बाते तू कहे तो मैं बतादू तेरा नाम गुनगुना के तेरी ज्योत को जगादू

 

तर्ज – मेरे दिल में आज क्या है

 

ये जो मेरे दिल की बातें, तूं कहे तो मैं बतादूँ,
तेरा नाम गुनगुना के, तेरी ज्योत को जगादूँ ।।

 

मेरे दिल में तूं बसा है, मेरे नैनों में समाया,
जो तूं बांसुरी बजादे, तो मैं नाच के दिखादूँ ।।
ये जो मेरे दिल की बातें…..

 

तूं कहाँ-कहाँ ना भागे, थक जाता तूं भी होगा,
तेरे पैर मैं दबाऊँ, तुझे लोरियां सुनादूँ ।।
ये जो मेरे दिल की बातें…..

 

‘लहरी’ तूं है तो मैं हूँ, जब तक ये प्रेम धागा,
कहीं टूट ये ना जाये, अरजी तुम्हें लगादूँ ।।
ये जो मेरे दिल की बातें…..

 

श्री चन्द्रशेखर शर्मा ‘लहरी’ द्वारा ‘मेरे दिल में आज क्या है’ गीत की तर्ज़ पर रचित नूतन एवं भावपूर्ण रचना ।

 


 

Tarj – Mere Dil Mein Aaj Kya Hai

 

Ye jo mere dil ki baatein, tu kahe to main bata doon,

Tera naam gun guna ke, teri jyot ko jaga doon.

 

Mere dil mein tu basa hai, mere naino mein samaya,

Jo tu baansuri baja de, to main naach ke dikha doon.

Ye jo mere dil ki baatein…

 

Tu kahaan-kahaan na bhaage, thak jaata tu bhi hoga,

Tere pair main dabaaun, tujhe loriyaan suna doon.

Ye jo mere dil ki baatein…

 

‘Lahari’ tu hai to main hoon, jab tak ye prem dhaaga,

Kahin toot ye na jaaye, arji tumhe laga doon.

Ye jo mere dil ki baatein…

 

Shri Chandrashekhar Sharma ‘Lahari’ dwara ‘Mere Dil Mein Aaj Kya Hai’ geet ki tarj par rachit nutan evam bhaavpoorn rachna.

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment