बेकार की चिन्ता है बेकार ही रोता है जब तक है दया इसकी तूँ चैन से सोता है (Bekar Ki Chinta Hai Bekar Hi Rota Hai Jab Tak Hai Daya Iski Tu Chain Se Sota Hai)

Bekar Ki Chinta Hai Bekar Hi Rota Hai Jab Tak Hai Daya Iski Tu Chain Se Sota Hai
बेकार की चिन्ता है बेकार ही रोता है जब तक है दया इसकी तूँ चैन से सोता है

 

तर्ज – इक प्यार का नगमा है

 

|| दोहा ||
खाटू वालो साँवराे, दया सिन्धु भगवान । 
काज सँवारे दास का, सदा करे कल्याण ।। 

 

बेकार की चिन्ता है, बेकार ही रोता है 
जब तक है दया इसकी, तूँ चैन से सोता है ।। टेर ।।

 

जीवन ये तेरा प्यारे, तिनकों का घराैंदा है 
तूपफां के थपेड़ों ने, इसे रह रह रोंदा है 
उस वक्त दयालु ये, तेरे पास ही होता है ।। û ।।

 

तुमसा बडभागी कहाँ, तुझे श्याम सहारा है 
पल में दौड़ा आया, इसे जब भी पुकारा है 
रक्षक बन करके तेरा, ये पहरा देता है ।। ü ।।

 

ये कैसा बन्धन है, कैसा ये नाता है
हारे हुए सेवक का, ये साथ निभाता है
चुटकी में ‘हर्ष’ तेरे, संकट हर लेता है ।। ý ।।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment