भक्ति और शक्ति का दाता राम चरण से जिनका नाता म्हारा बजरंगबली म्हारा बजरंगबली (Bhakti Aur Shakti Ka Daata Ram Charan Se Jinka Naata Mahara Bajrang Bali)

Bhakti Aur Shakti Ka Daata Ram Charan Se Jinka Naata Mahara Bajrang Bali
भक्ति और शक्ति का दाता राम चरण से जिनका नाता म्हारा बजरंगबली म्हारा बजरंगबली

 

तर्ज – नदिया चले चले रे धारा

 

भक्ति और शक्ति का दाता, 
राम चरण से जिनका नाता,
म्हारा बजरंगबली, म्हारा बजरंगबली ।।

 

राम बिना जिनको कुछ भी ना भाये,
राम में हरदम जो ध्यान लगाये,
राम करे जो भी बजरंग कराये,
पर ना कभी दिल मे, अभिमान लाये ।।
म्हारा बजरंबली, म्हारा बजरंगबली …..

 

जिनके हो सिर पर प्रभु कर हमेशा,
ऐसा ना सेवक अभी तक है देखा,
प्राण ना प्यारे प्रभु जिनको प्यारे,
ऐसे ही हैं वो पवन के दुलारे ।।
म्हारा बजरंबली, म्हारा बजरंगबली …..

 

रावण को ललकारा लंका में जाके,
लक्ष्मण बचाये ये पर्वत उठाके,
राम भी जिनको भरत सम बताये,
काल भी जिनसे है आँखें चुराये ।।
म्हारा बजरंबली, म्हारा बजरंगबली …..

 

राम की भक्ति का मारग बता दो,
बाधा अनेकों उन्हें तुम हटा दो,
राम से कैसे मिलन हो हमारा,
‘श्याम’ कहे करदो कारज हमारा ।।
म्हारा बजरंबली, म्हारा बजरंगबली …..

 

‘नदिया चले, चले रे धारा’ गीत की तर्ज़ पर स्व. श्यामसुन्दर जी शर्मा ‘पालम वालों’ द्वारा रचित हनुमत वन्दना ।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment