भीड़ पड़ा थाने आया सरसी यो दुखड़ो तो मिटाया सरसी (Bheed Pada Thane Aaya Sarsi Yo Dukhdo Mitaya Sarsi)

Bheed Pada Thane Aaya Sarsi Yo Dukhdo Mitaya Sarsi
भीड़ पड़ा थाने आया सरसी यो दुखड़ो तो मिटाया सरसी

 

भीड़ पड़ा , थाने , आया सरसी
यो दुखड़ो , तो , मिटाया सरसी
आया सरसी थाने , आया सरसी … बाबा
यो दुखड़ो , तो , मिटाया सरसी

 

जावे , अब तो … लाज , मेरी …2
आजा , पल की ना … कर , देरी …2
लाज , बचावन थाने , आया सरसी
यो दुखड़ो , तो , मिटाया सरसी
भीड़ पड़ा , थाने , आया सरसी
यो दुखड़ो , तो ,  मिटाया सरसी

 

नाव , मेरी … मझ धार , पड़ी …2
के देखो , थे … दूर , खड़े …2
नैया ने , पार , लगाया सरसी
यो दुखड़ो , तो , मिटाया सरसी

 

दामन , आस को … ना छूटे …2
धीरज , बांध को … ना टूटे …2
भगता ने , कालजे , लगाया सरसी
यो दुखड़ो , तो , मिटाया सरसी

 

जब , किरपा … तेरी , बरसे .. 2
फिर , क्यों , यो … बालक , तरसे…2
दुःख में , धीर , बंधाया सरसी
यो दुखड़ो , तो , मिटाया सरसी

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment