छाई रे खाटू नगर में बहार श्याम मिलन की रुत आई (Chaai Re Khatu Nagar Me Bahar Shyam Milan Ki Rut Aai)

Chaai Re Khatu Nagar Me Bahar Shyam Milan Ki Rut Aai
छाई रे खाटू नगर में बहार श्याम मिलन की रुत आई

 

तर्ज – चलो रे डोली उठाओ

 

छाई रे खाटू नगर में बहार , श्याम मिलन की रुत आई 
आया फागुन का रंगीला त्यौहार , श्याम मिलन की रुत आई 

 

जो है हैरान जो है परेशान सुनता सभी की खाटू का श्याम 
फागुन में लगती अदालत बड़ी , बनते हैं काम यहां हर ईक घड़ी 
तुम भी आना फागुन में हर बार , श्याम मिलन की रुत आई 
छाई रे खाटू नगर में बहार ..

 

जिन नैनों की ये है ज्योति , रोशनी उनकी कम ना होती 
ये ही उजाला यही है किरन ,  कृपा से इनकी बनता जीवन 
इनके होते ना हो अंधकार , शाम मिलन की रुत आई 
छाई रे खाटू नगर में बहार …

 

क्या है राजा क्या है फकीर , इनके ही हाथों सबकी तकदीर 
ये ही तो लेख सारे लिखता है , ये ही तो किस्मत बदलता है 
ये ब्रह्मा और विष्णु अवतार , शाम मिलन की रुत आई 
छाई रे खाटू नगर में बहार… 

 

केवट बना और सौंप दे पतवार , नैया होगी ना तेरी मझधार 
नैया कोई तेरी रोक ना पाए , दावा है निर्मल का होगी ये पार 
सबकी नैया का खेवनहार , श्याम मिलन की रुत आई 
छाई रे खाटू नगर में बहार….

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment