डमरू बजाये अंग भस्मी रमाये और ध्यान लगाये किसका (Damru Bajaaye Ang Bhasam Ramaaye Or Dhyaan Lagaye Kiska)

Damru Bajaaye Ang Bhasam Ramaaye Or Dhyaan Lagaye Kiska
डमरू बजाये अंग भस्मी रमाये और ध्यान लगाये किसका
तर्ज – हाय शरमाऊँ किस किसको बताऊँ

 

डमरू बजाये, अंग भस्मी रमाये,
और ध्यान लगाये किसका,
ना जाने वो डमरूवाला, ना जाने वो डमरूवाला,
सब देवों में, सब देवों में,
है वो देव निराला ।।

 

मस्तक पे चन्दा, जिसकी जटा में है गंगा,
रहती पार्वती संग में, सवारी है बूढ़ा नन्दा,
ओ कैलाशी, हे अविनाशी,
पहने सर्पों की माला ।।
डमरू बजाये, अंग भस्मी रमाये ……

 

बाघम्बर धारी, शिव भोला त्रिपुरारी,
रहता मस्त सदा, जिसकी महिमा है भारी,
भोला भाला, है मतवाला,
पीये भांग का प्याला ।।
डमरू बजाये, अंग भस्मी रमाये ……

 

‘ताराचन्द’ गाये, शिव शम्भू को ध्याये,
जो भी माँगे सो पाये, दर से खाली ना जाये,
बड़ा है दानी, बड़ा है ज्ञानी,
सारा जग रखवाला ।।
डमरू बजाये, अंग भस्मी रमाये ..

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम यही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment