दे दे थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जायेगा ये बालक भी तर जायेगा (De De Thoda Payar Maiya Tera Kya Ghat Jayega Ye Balak Bhi Tar Jayega)

De De Thoda Payar Maiya Tera Kya Ghat Jayega Ye Balak Bhi Tar Jayega
दे दे थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जायेगा ये बालक भी तर जायेगा

 

तर्ज – एक तेरा साथ हमको

 

दे दे थोड़ा प्यार मैया,
तेरा क्या घट जायेगा,
ये बालक भी तर जायेगा,
दे दे थोड़ा प्यार।

 

दे दिया तुमने,सबको सहारा माँ,
जो द्वारे आया है,
भर दिया दामन,उसका ख़ुशी से माँ,
जो अर्जी लाया है,
मुझको देने से,
मुझको देने से खजाना,
कम नही हो जायेगा,
ये बालक भी तर जायेगा
दे दे थोड़ा प्यार।।

 

है पुराना माँ,रिश्ता हमारा जो,
उसे तुम याद करो,
करदे कृपा ओ माँ,बालक तुम्हारा हूँ,
मेरे सिर पर हाँथ धरो,
प्यार का रिश्ता,
प्यार का रिश्ता हमारा,
टूटने ना पायेगा,
ये बालक भी तर जायेगा,
दे दे थोड़ा प्यार।।

 

कश्ती मेरी ये माँ, तेरे हवाले है,
इसे तुम पार करो,
गर दे दिया मुझको, तूने किनारा माँ,
तो ये विस्वास करो,
ये तेरा दरबार,
ये तेरा दरबार जय जयकारो,
से गुंज जायेगा,
ये बालक भी तर जायेगा,
दे दे थोड़ा प्यार।।

 

दे दे थोड़ा प्यार मैया,
तेरा क्या घट जायेगा,
ये बालक भी तर जायेगा,
दे दे थोड़ा प्यार।।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment