दिल की पतंग में सावरे डाल दे अपनी डोर (Dil Ki Patang Me Sanwre Dal De Apni Dor)

Dil Ki Patang Me Sanwre Dal De Apni Dor
दिल की पतंग में सावरे डाल दे अपनी डोर

 

तर्ज – देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ

 

दिल की , पतंग में , सावरे
डाल दे , अपनी डोर -2
ये तो , खाटू में , उड़ जाये -2
इसे खेंचो , अपनी ओर 

 

किसी और की , ना हो जाये
करले , अपने , नाम जी,
अपने हाथों , से सावरिया
लिख दे , जय श्री श्याम जी,
ये तो , तेरी हो जायेगी -2
फिर, चले ना, इसका जोर,
दिल की , पतंग में , सावरे
डाल दे , अपनी डोर,
ये तो , खाटू में , उड़ जाये -2
इसे खेंचो , अपनी ओर

 

अपनी, अंगुली का , तो ठुमका
रोज, लगाते , रहना जी,
खाटू के , दरबार में , इसको
रोज , नचाते , रहणा जी,
ऐसे , खाटू में , नाचे ,-2
जैसे , जंगल में , मोर,
दिल की , पतंग में , सावरे
डाल दे , अपनी डोर,
ये तो , खाटू में , उड़ जाये -2
इसे खेंचो , अपनी ओर

 

दुनिया के , चक्कर में , बाबा
मेरी पतंग , कट जाये ना ,
पेच किसी से , लड़ा न बैठे
गलती से , फट जाये ना ,
मेरी डोर, पकड़ के , रखना -2
तू , लगा के , पूरा जोर ,
दिल की , पतंग में , सावरे
डाल दे , अपनी डोर ,
ये तो , खाटू में , उड़ जाये -2
इसे खेंचो , अपनी ओर

 

इस पर , ऐसा जादू , करदे
तेरी , दीवानी , हो जाये ,
बनवारी , तुमको , ना छोड़े
इतनी सयानी , हो जाये ,
जीवन भर , चक्कर काटे -2
ये तो , तेरे , चारो ओर ,
दिल की , पतंग में , सावरे,
डाल दे , अपनी डोर -2
ये तो , खाटू में , उड़ जाये -2
इसे खेंचो , अपनी ओर

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम यही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment