गुजरी है जो इस दिल पे वो तुमको सुनाई है महावीर के बंगले पे आवाज लगाई है (Gujri Hai Jo Is Dil Pe Vo Tumko Sunai Hai Mahaveer Ke Bangle Pe Aavaj Lagai Hai)

Gujri Hai Jo Is Dil Pe Vo Tumko Sunai Hai Mahaveer Ke Bangle Pe Aavaj Lagai Hai
गुजरी है जो इस दिल पे वो तुमको सुनाई है महावीर के बंगले पे आवाज लगाई है

 

तर्ज – होठों से छूलो तुम मेरा गीत अमर कर दो
गुजरी है जो इस दिल पे, वो तुमको सुनाई है,
महावीर के बंगले पे, आवाज लगाई है ।।

 

इंसान का चौला तो, अवगुण का खजाना है,
तुम देव दयालु हो, तुमको ही निभाना है,
बिगड़ी को मेरी तुमने, हर बार बनाई है ।।
गुजरी है जो इस दिल पे……

 

सियाराम के पायक हो, निर्बल के तुम्हीं बल हो,
धड़कन हो कलेजे की, क्यों आँखों से ओझल हो,
अनहोनी को भी होनी, प्रभु करके दिखाई है ।।
गुजरी है जो इस दिल पे……

 

अंजनि सुत बलकारी, सबसे अलबेला है,
रावण की लंका में, जो आग से खेला है,
इस दीन-दुःखी ने भी, तेरी ज्योत जगाई है ।।
गुजरी है जो इस दिल पे……

 

तुम श्यामबहादुर के, मेहमान पुराने हो,
‘शिव’ के भी तो सदियों से, जाने-पहचाने हो,
देरी भी लगाओगे, मुझे बहुत समाई है ।।
गुजरी है जो इस दिल पे……

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment