हनुमान तुम्हारे चरणों में छोटी सी अरज हमारी है श्री राम के दरस करा देना प्रभु राम का तूँ दरबारी है (Hanuman Tumhare Charno Me Choti Si Araj Hamari Hai Ram Ke Darash Kara Dena Ram Ka Tu Darbari Hai)

Hanuman Tumhare Charno Me Choti Si Araj Hamari Hai Ram Ke Darash Kara Dena Ram Ka Tu Darbari Hai
हनुमान तुम्हारे चरणों में छोटी सी अरज हमारी है श्री राम के दरस करा देना प्रभु राम का तूँ दरबारी है

 

तर्ज – बाबुल की दुवायें लेती जा

 

दोहा
पवन पुत्रा हनुमान को, बंदऊँ बारम्बार । 
संकट से रक्षा करे, भव से करते पार ।। 

 

हनुमान तुम्हारे चरणों में, छोटी सी अरज हमारी है 
श्री राम के दरस करा देना, प्रभु राम का तूँ दरबारी है ।। टेर ।। 

 

लायक ताे नहीं फिर भी तुमसे, कर जाेड़ प्रार्थना करता हूँ 
ये गर्व  भरा मस्तक मेरा, तेरे चरणाें में मैं धरता हूँ 
मेरे पापाें का हरण कराे, पापाें का तूँ संहारी है ।। û ।। 

 

मैं तो गलती का पुतला हूँ, गलती पे गलती होती है 
मेरी सब भूलें क्षमा करो, इस दिल की यही मनौती है 
कितने ही अधमों की बजरंग, तूने तकदीर संवारी है ।। ü ।। 

 

हे अभय दान देने वाले, श्री राम से मुझे मिला देना 
तुम हर पल जिन्हें निहार रहे, उनका दरसन करवा देना 
जो छवि तुम्हारे दिल में बसी, वाे छवि बहुत ही प्यारी है ।। ý ।। 

 

ये जनम सफल हो जायेगा, जो कृपा तेरी हो जायेगी 
‘बिन्नू’ काे भरोसा है पक्का, प्रभु से आज्ञा मिल जायेगी 
वो तेरी बात न टालेंगे, श्री राम तेरे आभारी हैं ।। þ ।।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment