हे हनुमान दयानिधान कर थोड़ा एहसान रे अटकी नैया पार लगादे बालक अपना जान रे (He Hanuman Daya Nidhan Kar Thoda Ehsan Re Atki Naiya Par Laga De Balk Apna Jan Re)

He Hanuman Daya Nidhan Kar Thoda Ehsan Re Atki Naiya Par Laga De Balk Apna Jan Re
हे हनुमान दयानिधान कर थोड़ा एहसान रे अटकी नैया पार लगादे बालक अपना जान रे

 

तर्ज – दीनानाथ मेरी बात

 

हे हनुमान दयानिधान, कर थोड़ा एहसान रे,
अटकी नैया पार लगादे, बालक अपना जान रे ।।

 

रोम-रोम में राम बसे हैं, रामकृपा तुम्हें हासिल है
राम के काज संवारे तूने, काम मेरा क्या मुश्किल है
भरत समान बताया भाई, ऊँची तेरी शान रे ।।
अटकी नैया पार लगादे, बालक…..

 

कुछ तो डर तूफान का, फिर नाव भी पुरानी है
लहरों के थपेड़े खा ये, बेशक़ डूब जानी है
ले पतवार हाथों में, अब कहना मेरा मान रे ।।
अटकी नैया पार लगादे, बालक…..

 

मेहनत सब बेकार हुई, हम जीती बाजी हार गये
किस्मत के हैं खेल निराले, बेबस और लाचार हुये
डूब रहे हैं बीच भँवर में, संकट तूं पहचान रे ।।
अटकी नैया पार लगादे, बालक…..

 

मेरे बस की बात नही, अब आना हो तो आ जाओ
काम हमारा नाम तुम्हारा, नैया पार लगा जाओ
देख तेरी नाराजी ‘अनिल’ अब, हूँ मैं तो हैरान रे ।।
अटकी नैया पार लगादे, बालक…..

 

सुप्रसिद्ध भजन ‘ दीनानाथ मेरी बात, छानी कोनी तेरै सैं’ की तर्ज़ पर अनिल जी अग्रवाल कलम द्वारा रचित प्राचीन हनुमत वन्दना ।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment