जाके सिर पर हाथ म्हारै श्याम धणी को होवे है (Jaake Sar Pe Hath Mahare Shyam Dhani Ko Hove Hai)

Jaake Sar Pe Hath Mahare Shyam Dhani Ko Hove Hai
जाके सिर पर हाथ म्हारै श्याम धणी को होवे है

 

तर्ज – कीर्तन की है रात

 

जाके , सिर पर , हाथ म्हारै , श्याम धणी को , होवे है
बाको , बाल न , बांको , होवे है।।

 

कलियुग में , बाबा का ,.. घर घर , बजे , डंका
बड़े , बल , कारी है,
जो भाव , से ध्यावे, ..पल भर में , है आवे,
करै , ना , दैरी है,
अरे ओ.. जाका , जैसा भाव,
बाबो , वैसो ही , फल देवे है।।(१)
बाको , बाल न , बांको , होवे है
जाके , सिर पर , हाथ …

 

एक बार , जावोगा, … हर साल , जावोगा,
बाबा क , मेले में,
आनंद ही , आनंद…,अम्रत की , हो वर्षा,
खाटू के , मेले में,
अरे ओ….लेकर , एको नाम
जो भी …पैदल , खाटू जावे है।।(२)
बो , बैठो , मौज , उड़ावे है
जाके , सिर पर , हाथ …

 

दुनिया की , मस्ती म,….मत , भूल , बाबा न
यो ही , तेरे , काम को,
जैयां , मनाओला…,यो , मान ज्यावैलो
भूखों ,है , भाव को,
श्याम आशीर्वाद
“शुभम-रूपम” जाके , होवे है ।।
वो तान के , खूंटी सोवे है
जाके , सिर पर , हाथ

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम यही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment