जय जगदम्बे जय माँ अम्बे आयो तेरै द्वार लाज मेरी रख लेना (Jai Jagdambe Jai Maa Ambe Aaya Tere Dwar Laaj Meri Rakh Lena)

Jai Jagdambe Jai Maa Ambe Aaya Tere Dwar Laaj Meri Rakh Lena
जय जगदम्बे जय माँ अम्बे आयो तेरै द्वार लाज मेरी रख लेना

 

तर्ज –  गाडी वाले मन्नै बिठाले इक बर गाडी थाम

 

जय जगदम्बे जय माँ अम्बे, आयो तेरै द्वार,
लाज मेरी रख लेना ।
जय काली कलकत्ते वाली, होय सिंह असवार,
लाज मेरी रख लेना ।।

 

कामरूप में कामख्या, कलकत्ते में काली तूं,
मुम्बई में मुम्बा देवी, मात झुंझुनू वाली तूं,
दूर-दूर सें आंवै यात्री, करते जय-जयकार ।
लाज मेरी रख लेना ।।

 

चंडीगढ़ में माँ चण्डी, जामनगर में है ज्वाला,
रुद्राणी ब्रह्माणी तूं, घर-घर तेरा उजियाला,
खड्ग-खप्पर तेरे कर में साजे, है मंदिर गुलजार ।
लाज मेरी रख लेना ।।

 

अम्बाला में माँ अम्बा, वैष्णो वाली है मैया,
तारा अष्ठभुजा वाली, पार करो मेरी नैया,
मात भवानी देखै क्यूँ नहीं, सुणले करुण पुकार ।
लाज मेरी रख लेना ।।

 

गिरिजा गौरी अन्नपूर्णा, क्या-क्या तुमको बतलाऊँ,
रसना पर बासा किज्यो,आदिशक्ति तेरा गुण गाऊँ,
कहे आलूसिंह श्रीचरणां मं, सौंप दई पतवार ।
लाज मेरी रख लेना ।।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment