खाटू का तोरणद्वार बैकुंठ का द्वारा है (Khatu Ka Toran Dawar Baikunth Ka Dwara Hai)

Khatu Ka Toran Dawar Baikunth Ka Dwara Hai
खाटू का तोरणद्वार बैकुंठ का द्वारा है

 

तर्ज – होठों से छुलो तुम

 

खाटू का , तोरणद्वार … बैकुंठ का , द्वारा है ।।
बाबा ने , स्वर्ग , को ही …. धरती पे , उतारा है।।

 

खाटू की , ये , गालियां … किसी , स्वर्ग से , कम तो नहीं।।….2
तेरे , श्याम कुंड , का जल … अमृत से , कम तो , नहीं।
इस , मिट्टी के , कण कण में -2…  प्रभु , वास , तुम्हारा है।

 

मेरे , मन की , बगिया तो … बनी , श्याम , बगीची है।।…2
मन की , हर  , एक कली ….  तेरे , नाम से , सीची है।
इस , बगिया का , बाबा-2…. हर , फूल , तुम्हारा है।

 

जब , भी ये , जनम मिले … श्याम प्रेमी , ही , कहलाएं।।…2
होके , तुमसे , जुदा बाबा …. तेरे बच्चे , न जी , पाये।
कहे , राज के , हम सबको -2… तू , जान से , प्यारा है।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment