खाटू में जब जब ग्यारस की हर रात जगाई जाती है (Khatu Me Jab Jab Gyaras Ki Har Raat Jagai Jati Hai)

Khatu Me Jab Jab Gyaras Ki Har Raat Jagai Jati Hai
खाटू में जब जब ग्यारस की हर रात जगाई जाती है

 

तर्ज – है प्रीत जहाँ की रीत सदा

 

ओ ओ ओ…
खाटू में जब जब ग्यारस की हर रात जगाई जाती है
बैठा के सामने बाबा को हर बात बताई जाती है

 

दरबार मे बैठा हर प्रेमी भजनों से तुम्हे रिझाता है
तेरी देख रेख में वो अपना परिवार छोड़कर आता है
पीछे से भगत संभाल रहा यही आस लगाई जाती है
बैठा के सामने बाबा को हर बात बताई जाती है ।।

 

दुनिया में ऐसा कही नही कहाँ ऐसा अखाड़ा लगता है
खाटू में जो मस्ती किर्तन की इस जग में नगाड़ा बजता है
लाखो भी लुटाकर ना मिलती वहाँ मुफ्त पिलाई जाती है ।।
बैठा के सामने बाबा को हर बात बताई जाती है ।।

 

कितना कुछ पाया है इनसे मुझको इसका अंदाज नही
मुश्किल से गुजारा होता था दिन वैसे सचिन के आज नही
जो माँगने से भी ना मिलती यहाँ हक वो पाई जाती है ।।
बैठा के सामने बाबा को हर बात बताई जाती है ।।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment