खाटू में देख जा के फागन में के मजो है (Khatu Me Jake Dekho Fagun Me Ke Mazo Hai)

Khatu Me Jake Dekho Fagun Me Ke Mazo Hai
खाटू में देख जा के फागन में के मजो है

 

तर्ज – चूड़ी मजा न देगी कंगन मजा न 

 

ज्योति में के मजो है , जागरण में के मजो है 
खाटू में देख जा के , फागन में के मजो है ।।

 

दरबार सज रया है , सब साज बज रया है 
हिल मिलकर भक्त सारा , श्री श्याम भज रया है 
मस्ती में चूर हो के नाचण में के मजो है ।।ज्योति

 

 कीर्तन प्रभु को गावे बाबा ने रीजावे 
जाने कठे कठे से , लेकर निशान आवे
 मंदिर शिखर के ऊपर , टागण में के मजो हैं ।।ज्योति 

 

मलंग का कष्ट काटे बाबू कदे ना नाटे
 खोलयो खड़यो खजानों , दिन रात खूब बांटे
 मांगे बिना मिले तो , मांगण में के मजो है।। ज्योति 

 

भर के अबीर झोली रंग केसर धनी है घोली
भक्तों के संग रसियो , खेले है श्याम होली
 रंग श्याम को बिहारी , लगाण मे के मजो है

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment