क्या क्या कमाया हमने आओ हिसाब कर ले (Kya Kya Kamaya Humne Aao Hisab Kar Le)

Kya Kya Kamaya Humne Aao Hisab Kar Le
क्या क्या कमाया हमने आओ हिसाब कर ले

 

तर्ज – मेरा आप की कृपा से

 

क्या क्या कमाया हमने,आओ हिसाब कर ले,
कितनी किताबे पढ़ली,खुद की किताब पढ़ले ।।

 

कितना फरज निभाया,किस किस के काम आया,
किसी और की अमानत,तूँ तो न बेच खाया,
खुद से ही खुद की बाते,आओ जरा तो कर ले ।।1।।

 

तुमने कभी किसी के, आँखों के अश्क पोंछे,
अपने कसूर तुमने,क्या कभी,किसी पे थोपे,
जो जो किया जगत मे, दर पे कबूल कर ले ।।2।।

 

बीता समय न लौटे,आगे की तो फिकर कर,
जितना बने बनाले, जीवन प्रभु का बनकर,
खाते मे गर है घाटा,”नन्दू” कमाई कर ले ।।3।।

 

क्या क्या कमाया हमने,आओ हिसाब कर लें

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम यही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment