लाल लंगोटो हाथ में सोटो थारी जय जो पवन कुमार मैं वारि जाऊँ बालाजी (Laal Langoto Haath Me Soto Thaari Jai Ho Pawan Kumar Main Vaari Jaau Balaji)

Laal Langoto Haath Me Soto Thaari Jai Ho Pawan Kumar Main Vaari Jaau Balaji
लाल लंगोटो हाथ में सोटो थारी जय जो पवन कुमार मैं वारि जाऊँ बालाजी
लाल लंगोटो हाथ में सोटो, लाल लंगोटो हाथ मे सोटो,
थारी जय जो पवन कुमार, मैं वारि जाऊँ बालाजी।।

 

तू राम नाम गुण गाए जा, राम की अलख जगाये जा,
सालासर थारो देवरो है, मेहंदीपुर थारो देवरो है,
थारे नोबत बाजे द्वार , मैं वारी जाऊँ बालाजी।।

 

तू राम नाम गुण गाए जा, राम की अलख जगाये जा,
चैत सुदी पूनम को मेलो,-2 थारे आवे भगत अपार,
मैं वारी जाऊँ बालाजी।।

 

तू राम नाम गुण गाए जा,राम की अलख जगाये जा,
गंठ जोड़ो और जात झडूला-2 देवे लाखो ही नर नार
मैं वारी जाऊँ बालाजी।।

 

तू राम नाम गुण गाए जा,राम की अलख जगाये जा,
धजा नारियल चढ़े चूरमो , थारे सिर पर छतर हजार
मैं वारी जाऊँ बालाजी।।

 

तू राम नाम गुण गाए जा,राम की अलख जगाये जा,
घर घर मे थारी जोत जगे , थारा भगत करे है जय जयकार
मैं वारी जाऊँ बालाजी।।

 

तू राम नाम गुण गाए जा , राम की अलख जगाये जा,
तेल सिंदूर चढ़े तन ऊपर, कोई मंगल और शनिवार
मैं वारी जाऊँ बालाजी।।

 

तू राम नाम गुण गाए जा,राम की अलख जगाये जा,
भगता का थे कारज सारो , थारी महिमा अपरंपार
मैं वारी जाऊँ बालाजी।।

 

तू राम नाम गुण गाए जा,राम की अलख जगाये जा,
ताराचंद की विनती , म्हारो बेड़ो लगा दीजो पार
मैं वारी जाऊँ बालाजी।।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment