मैं गर्व से कहता हू मेरा श्याम सलौना है इसके ही लिये दिल मे भावो को संजोना है (Main Garav Se Kahta Hu Mera Shyam Salona Hai Iske Hi Liye Dil Me Bhavo Ko Sanjona Hai)

Main Garav Se Kahta Hu Mera Shyam Salona Hai Iske Hi Liye Dil Me Bhavo Ko Sanjona Hai
मैं गर्व से कहता हू मेरा श्याम सलौना है इसके ही लिये दिल मे भावो को संजोना है

 

तर्ज – होठों से छू लो तुम

 

मैं गर्व से कहता हूं, मेरा श्याम सलौना है।
इसके ही लिये दिल में, भावों को संजोना है।।

 

भावों का भूखा है, कुछ और न भाता है,
प्रेमी के आँसू से, ये प्यास बुझाता है,
नखरे इसके न्यारे, बड़ा नाजुक छोना है।।(१)

 

जब श्याम हँसाता है, मैं खुलके हँस पाता,
भावों में रुलाता है, रोने का मजा आता,
मेरा दिल इस दिलवर के, हाथों का खिलौना है।।(२)

 

राहें सब बंद हुई, किसी और के आने की,
कोई मत कोशिश करो, इस दिल में समाने की,
नीलाम हुआ ये दिल, अब चैन से सोना है।।(३)

 

इसको खुश रखने की, मैं कोशिश करता हूँ,
ये रूठ न जाये कहीं, इस बात से डरता हूँ,
“बिन्नू” ये ध्यान रहे, इसको नहीं खोना है।।(४)

 

इसके ही लिये दिल में, भावों को संजोना है

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment