मैं तो हूँ साँवरिया तेरे चरणों का पुजारी चरणों का पुजारी तेरे चरणों का पुजारी (Main To Hu Sanwariya Tere Charno Ka Pujari Charno Ka Pujari Tere Charno Ka Pujari)

Main To Hu Sanwariya Tere Charno Ka Pujari Charno Ka Pujari Tere Charno Ka Pujari
मैं तो हूँ साँवरिया तेरे चरणों का पुजारी चरणों का पुजारी तेरे चरणों का पुजारी

 

तर्ज – सुनले ओ साँवरिया

 

मैं तो हूँ साँवरिया तेरे चरणों का पुजारी
चरणों का पुजारी तेरे चरणों का पुजारी।।

 

जब से होश सम्भाला मैंने तुमको अपना माना,
तेरी लीला देख देख के ये दिल हुआ दिवाना,
मेरे मन को भाये तेरी सुरत जादूगारी।।(१)

 

मेरी खातिर प्यारे तू ने क्या क्या नहीं किया है,
खुद मुझको भी पता नहीं है इतना मुझे दिया है,
कैसे चुकाऊं बोलो, तेरा कर्जा सिर पे भारी।।(२)

 

लोग तेरा सिणगार सजाये,तूने मुझे सजाया,
जहाँ जहाँ तू लेकर जाये,मेरा मान बढ़ाया,
मालामाल हुआ है प्रभु जो था एक भिखारी।।(३)

 

श्याम सदा ही देते रहना,तेरी दया की दौलत,
तेरी कृपा से बनी हुई है,”बिन्नू” की ये इज्जत,
मुझ पर तो चलती है, बस तेरी ही रंगदारी।।(४)

 

चरणों का पुजारी तेरे चरणों का पुजारी

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment