मझधार फँसी नैया इसे पार लगा जाओ (Majhdhar Phasi Naiya Ise Paar Laga Jao)

Majhdhar Phasi Naiya Ise Paar Laga Jao
मझधार फँसी नैया इसे पार लगा जाओ

 

तर्ज – हम तुमसे जुदा होके

 

मझधार , फँसी नैया… इसे , पार , लगा जाओ
इसे पार , लगा जाओ…

 

चहुँ और से , आकर के … तूफ़ाँ , मँडराया है,
नैया , मेरी , डोल रही … मनवा , घबराया है-2
मन मीत , कहाँ हो , तुम … मुझे , धीर , बँधा जाओ।।(१)

 

संसार , समंदर में … भँवरों का , है , जाल बिछा,
चिन्ता , और , परेशानी…छोड़े न , कभी पीछा-2
माया के , थपेड़ों से ….मेरा पीण्ड , छुड़ा , जाओ।।(२)

 

मुझको तो , भरोसा है …है श्याम , तुम आओगे,
खेनी ही , पड़ेगी तुझे…. कैसे , नट , पाओगे-2
तुं दीन , दयालू है … करुणा , बरसा जाओ।।(३)

 

अरदास , करे “बिन्नू” …. क्यों , दैर , लगाई है,
हो , बेड़ा पार , मेरा …. प्रभु , तेरी , बड़ाई है-2
खुद ही , तर जायेगी …. बस , हाथ , लगा जाओ।।(४)

 

मझधार फँसी नैया,इसे पार लगा जाओ

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment