माँगू ना कुछ और तेरा प्यार चाहिए मुझे मेरे श्याम का दीदार चाहिए (Mangu Na Kuch Or Tera Pyar Chahiye Mujhe Mere Shyam Ka Deedar Chahiye)

Mangu Na Kuch Or Tera Pyar Chahiye Mujhe Mere Shyam Ka Deedar Chahiye
माँगू ना कुछ और तेरा प्यार चाहिए मुझे मेरे श्याम का दीदार चाहिए

 

तर्ज – अपने दिल का हाल

 

माँगू ना कुछ और, तेरा प्यार चाहिए
मुझे मेरे श्याम का, दीदार चाहिए
मुझे मेरे श्याम का, दीदार चाहिए,
श्याम का दीदार, बार बार चाहिए ।।

 

दुनिया से क्या लेना देना,श्याम से लड़ गये मेरे नैणा,
श्याम ही मेरे दिल को भाये,मेरा मन कही और लगे ना,
दिल को साँवरे सा, दिलदार चाहिए।।(१)

 

जब से तेरी शरण में आया,क्या बतलाऊँ क्या क्या पाया,
सारा जग अपना बन बैठा,ये धन मैंने खूब कमाया,
तेरे प्रेमियो की, भरमार चाहिए।।(२)

 

बार बार तेरे दर आऊँ,झूम झूम कर नाचूँ गाऊँ,
भाव ह्रदय मैं भरते रहना,मैं लिख लिखकर तुम्हे सुनाऊँ,
दिन पर दिन भजनों मैं, निखार चाहिए।।(३)

 

चरणों में रख दी ये अर्जी,आगे श्याम तुम्हारी मर्जी,
मुझको श्याम निभाते रहना,ये “बिन्नू” तो है खुदगर्जी,
जीवन भर तेरा ही, आधार चाहिए।।(४)

 

मुझे मेरे श्याम का दीदार चाहिए

Leave a Comment