मेरा हाथ पकड़ ले रे कान्हा मन मेरा घबराये कारे बादल गम के ये बादल सर पे मेरे मंडराये (Mera Hath Pakad Le Re Kanha Man Mera Ghabraye Kare Kare Badal Gam Ke Badal Sar Pe Mere Mandraye)

Mera Hath Pakad Le Re Kanha Man Mera Ghabraye Kare Kare Badal Gam Ke Badal Sar Pe Mere Mandraye
मेरा हाथ पकड़ ले रे कान्हा मन मेरा घबराये कारे बादल गम के ये बादल सर पे मेरे मंडराये

 

तर्ज – ओढ़े लाल चुनरिया

 

मेरा हाथ पकड़ ले रे कान्हां मन मेरा घबराये,
कारे-2 बादल, गम के ये बादल, सर पे मेरे मंडराये। -2
मेरा हाथ पकड़ ले रे कान्हां मन मेरा घबराये। 

 

अगर मेरे बस मे होता कन्हैया-2 
किनारे लगाता, खुद मेरी नैया-2 
जहाँ-2 रखुँ, जैसे-2 रखुँ,-2 पांव फिसलता जाये। 
मेरा हाथ पकड़ ले रे कान्हां मन मेरा घबराये।।

 

अगर आना है तो, आजा कन्हैया-2 
पार लगा जा बन के खिवैया-2 
धीरे-2 करके, थोड़ा-2 करके,-2 वक्त गुजरता जाये। 
मेरा हाथ पकड़ ले रे कान्हां मन मेरा घबराये।।

 

नहीं आना हो तो खबर भेज देना-2 
होले से उठा के नजर देख लेना-2 
कहीं ऐसा ना हो तेरे भरोसे-2, बनवारी रह जाये
मेरा हाथ पकड़ ले रे कान्हां मन मेरा घबराये।।
कारे-2 बादल, गम के ये बादल,-2 सर पे मेरे मंडराये। -2
मेरा हाथ पकड़ ले रे कान्हां मन मेरा घबराये।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment