मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे (Mere Sheesh Ke Daani Ka Saare Jag Me Danka Baaje)

Mere Sheesh Ke Daani Ka Saare Jag Me Danka Baaje
मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे
।। तेरे दरबार में कोई अदना ह ना आला ह, तेरा दरबार दुनिया से निराला ह
   तू नही देखता की , तेरे दर पे आने वाला , कोन गोरा ह और कोन काला ह ।।
।। भक्तो श्याम किसी को , तख्त देता ह तो , किसी को ताज देता ह
    और प्रभु , जिस पर खुश हो जाये , उन्ही को आवाज देता ह ।।

 

हो …
मेरे , शीश के , दानी का ,…. सारे , जग में , डंका बाजे -…2
मेरे , वारे न्यारे , ह करता ……मेरे , वारे न्यारे , ह करता
भगतो की झोली ह भरता ….. भगतो की , झोली , ह भरता
मेरे , वारे न्यारे , ह करता …… भगतो की , झोली , ह भरता
इस वीर , लखानी का , …सारे , जग में , डंका बाजे…. -2
मेरे , शीश के , दानी का , ….सारे , जग में , डंका बाजे…-2

 

हो हो हो …
इस दुनिया में , श्याम के जैसा , कोई भी , दातार नही -2
जो मांगो सो , मिल जाता ह , करे कभी , इनकार नही -2 …….2
इस…इस..इस जोत , नूरानी का ,…… सारे , जग में , डंका बाजे
मेरे , शीश के , दानी का , ….सारे , जग में , डंका बाजे…
इस वीर , लखानी का , …सारे , जग में , डंका बाजे….
मेरे , शीश के , दानी का , ….सारे , जग में , डंका बाजे..

 

।। इनकी कहानी सुनो ।।

 

एक तीर से, एक तीर से……एक तीर से , एक तीर से
एक तीर से , वीर आपने , अधभुत , खेल दिखाया था -2
याचक बन , भगवान् पधारे , भेंट में शीश , चढ़ाया था -2
तेरी .. तेरी..
तेरी इस , कुरबानी का , ….सारे जग में , डंका बाजे
मेरे , शीश के , दानी का , ….सारे , जग में , डंका बाजे…
इस वीर , लखानी का , …सारे , जग में , डंका बाजे….
मेरे , शीश के , दानी का , ….सारे , जग में , डंका बाजे..

 

भूले से भी , भूले से भी , …भूले से भी , भूले से भी
भूले से भी , जो प्राणी , मेरे श्याम , सरन में , आता ह -2
श्याम लगा के , उसे गले ये , कभी  नही , ठुकराता ह -2
तेरी .. तेरी …
तेरी अमर , कहानी का …, सारे जग में डंका बाजे
मेरे , शीश के , दानी का , ….सारे , जग में , डंका बाजे…
इस वीर , लखानी का , …सारे , जग में , डंका बाजे….
सारे , जग में , डंका बाजे…सारे , जग में , डंका बाजे….3
मेरे , शीश के , दानी का , ….सारे , जग में , डंका बाजे..

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment