मेरे श्याम की हवेली बड़ी सुन्दर अलबेली बनवाई है कन्हैया चित्तचोर ने (Mere Shyam Ki Haveli Badi Sundar Albeli Banai Hai Kanhiya Chitchor Ne)

Mere Shyam Ki Haveli Badi Sundar Albeli Banai Hai Kanhiya Chitchor Ne
मेरे श्याम की हवेली बड़ी सुन्दर अलबेली बनवाई है कन्हैया चित्तचोर ने

 

तर्ज – मेरा नाम है चमेली मैं हूँ मालण अलबेली

 

मेरे , श्याम की , हवेली … बड़ी , सुन्दर , अलबेली
बनवाई है , कन्हैया , चित्तचोर ने ।।
बैठे , श्याम प्रभु , दिलवाले … देखो , कैसे ठाठ , निराले
क्या , सजाई है , कन्हैया चितचोर ने।।
मेरे , श्याम की हवेली….

 

मकराणे की , बणी र , हवेली … दोन्यू , और तिबारी….-2
दांई भुजा , गोपीनाथ , बिराजै … बांये और त्रिपुरारी,
शिखर ध्वजा , लहरावै प्यारी …ई ई
ड्योढ़ी पर,  हनुमान बिराजै … कर रह्या , रे रखवारी ।।
मेरे श्याम की हवेली, बड़ी …..

 

सोने को , सिंघासन देखो … छत्तर , लटकै न्यारो …2
हीरा-मोती , माणक जड़िया … लागै , प्यारो-प्यारो,
ज्यां पर , बिराजै , बाबो खाटूवाळो…ओ ओ
सेवक खड्या , पंखा ढुळावै … डोरी , रेशम वाली ।।
मेरे श्याम की हवेली, बड़ी …..

 

हेली के , पिछवाड़े देखो … फूलां की , फुलवारी…2
गेंहूँ – चणा , और , बाजरे की … खेती , न्यारी-न्यारी,
लहराती , देखो … हर डाली,
गाजर, मूली , और पपीता … खेतां मं , हरियाळी ।।
मेरे श्याम की हवेली, बड़ी …..

 

केसरिया बागो , बाबा को … देखो , मस्त नजारो…2
स्वर्णमुकुट , कानां मं कुंडल … तिलक , लग्यो है न्यारो,
सुध बुध , भूल्यो … मन , म्हारो,
‘अन्नू’ सिरजै , ‘संजय’ गावै …  रचना , नई-नवेली ।।
मेरे श्याम की हवेली, बड़ी …..

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment