मेरी नाव भवर में डोले डाग माग खाये हिचकोले कही डूब ना जाये बाबा अब तो आके सुध ले ले (Meri Naav Bhanwar Me Dole Dagmag Khaye Hichkole Kahi Dub Naa Jaye Baba Ab To Aake Sudh Le Le)

Meri Naav Bhanwar Me Dole Dagmag Khaye Hichkole Kahi Dub Naa Jaye Baba Ab To Aake Sudh Le Le
मेरी नाव भवर में डोले डाग माग खाये हिचकोले कही डूब ना जाये बाबा अब तो आके सुध ले ले

 

तर्ज – तुझे सूरज कहूं या चंदा

 

मेरी नाव भंवर में डोले डग मग खाए  हिचकोले ..२
कही डूब ना जाये बाबा अब तो आके सुध ले ले , 
श्याम आओ  श्याम आओ,

 

लाचार हुई ही बाहेंपतवार संभल न  पाये,
बिन तेरे कौन दयालु, मेरी कश्ती पार लगाये ,
इस अनजानी चिंता में मन खोया होल हौले, 
कही डूब…….

 

मजबूर हुआ हु कितना जग को कैसे बतलाऊ,
दिल चोर नहीं हे मेरा कैसे विशवास दिलाऊ,
मेरी बंद पड़ी किस्मत के अब तू ही खोले ताले
कही डूब……….

 

तेरी दातारी के किस्से दुनिया से सुने है दाता,
अब मेहर करे तो जानु हारे का तू साथ निभाता,
तेरा हर्ष अकेला कहदे दुःखड़ो को कैसे झेले,
कही डूब…..

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment