मेरी नैया ओ कन्हैया करदी तेरे हवाले जाने तूं खाटूवाले (Meri Naiya O Kanhiya Kardi Tere Hawale Jane Tu Khatu Wale)

Meri Naiya O Kanhiya Kardi Tere Hawale Jane Tu Khatu Wale
मेरी नैया ओ कन्हैया करदी तेरे हवाले जाने तू खाटूवाले

 

तर्ज – भोले ओ भोले वो रूठा

 

कन्हैया ओ कन्हैया, मेरी नैया ओ कन्हैया,
करदी तेरे हवाले, जाने तू खाटूवाले ।।

 

लाखों ही कोशिशें की, पर इसे चला ना पाया,
जब सम्हली ना मुझसे नैया, शरण में तेरी आया,
डगमग-डगमग झोला खाये,
हरपल मेरा दिल घबराये, डूब कहीं ना जाये ।
नैया तेरे हवाले, जाने तूं खाटूवाले ।।
कन्हैया ओ कन्हैया……

 

जो बने तूं इसका मांझी, मस्ती में ये चलेगी,
चाहे लाखों तूफां आयें, उनकी ना कुछ चलेगी,
छिपती फिरेंगी फिर मझधारें,
सजदा करेंगे तेरे किनारे, फिर कौन उसे डुबाये ।
नैया तेरे हवाले, जाने तूं खाटूवाले ।।
कन्हैया ओ कन्हैया……

 

जिस-2 ने तुझको सौंपी, जीवन की अपनी नैया,
बन गया तूं उसका मांझी, और बन गया खिवैया,
‘निर्मल’ नैया का बन मांझी,
संजय संग ये प्रीत हैं सांझी, श्याम तूं पार लगाये ।
नैया तेरे हवाले, जाने तूं खाटूवाले ।।
कन्हैया ओ कन्हैया……

 

श्री निर्मल झुंझुनूवाला एवं श्री संजय मित्तल द्वारा ‘भोले ओ भोले, वो रूठा दिल टूटा’ गीत की तर्ज़ पर रचित सर्वप्रिय रचना ।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment