मिला के श्याम से नजरे तू दिल की बात बतला दे सुनाई होगी तेरी श्याम दरबार में (Mila Ke Shyam Se Najre Tu Dil Ki Bat Batla De Sunai Hogi Teri Shyam Darbar Me)

Mila Ke Shyam Se Najre Tu Dil Ki Bat Batla De Sunai Hogi Teri Shyam Darbar Me
मिला के श्याम से नजरे तू दिल की बात बतला दे सुनाई होगी तेरी श्याम दरबार में

 

तर्ज – सलामे इश्क मेरी जान

 

मिला के श्याम से नजरें, तू दिल की बात बतला दे,
लगा दरबार बैठा है, तेरे हालात दिखला दे,
सुनाई होगी तेरी, श्याम दरबार में।।

 

श्याम दानी दयालु है दातार है,
बाँटने के लिए रहता तैयार है।।
जो भी माँगे कोई ये वही दे रहा,
खुला रहता सदा इसका भण्डार है।।
ऐसा दाता ना दूजा है संसार में।।(१)

 

माँगने के लिए लोग आते यहाँ,
इसकी चौखट पे पल्ला बिछाते यहाँ ।।
ये तो करता किसी को ना इंकार है,
अपने मन की मुरादें वो पाते यहाँ ।।
खुश होकर के जाते वो परिवार में।।(२)

 

आये संकट को पलभर में हरता है ये,
अनहोनी को होनी भी करता है ये ।।
तेरी किस्मत की रेखा में जो ना लिखा,
उसे लिखने का सामर्थ्य रखता है ये ।।
ऐसी शक्ति है लीले के असवार में।।(३)

 

श्याम प्यारे की “बिन्नू” करो बन्दगी,
खूबसूरत बना देगा ये जिन्दगी ।।
यदि भावों से इसको रिझाओगे तुम,
तेरे मन में रहेगी सदा ताजगी ।।
है करिश्मा यही श्याम के प्यार में।।(४)

 

सुनाई होगी तेरी, श्याम दरबार में

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment