मुझे साँवरे दिल लगाना सिखा दो नजरों से दिल को चुराना सिखा दो (Mujhe Sanware Dil Lagana Sikha Do Najro Se Dil Ko Churana Sikha Do)

Mujhe Sanware Dil Lagana Sikha Do Najro Se Dil Ko Churana Sikha Do
मुझे साँवरे दिल लगाना सिखा दो नजरों से दिल को चुराना सिखा दो

 

तर्ज – मुझे प्यार की जिन्दगी देने वाले

 

मुझे साँवरे दिल लगाना सिखा दो,
नजरों से दिल को, चुराना सिखा दो ।।

 

तजुर्बा नहीं है, मुझे दिल लगी में,
नया हूँ मैं बाबा, तेरी गली में,
तुम्हें श्याम अपना, बनाना सिखा दो ।।
मुझे साँवरे दिल लगाना सिखा….

 

मैं भी दिल लगालूँ, गर तुम्हारी रज़ा है,
तेरे प्यार में देखूँ, कितना मजा है,
मुझे तीर दिल के, चलाना सिखा दो ।।
मुझे साँवरे दिल लगाना सिखा….

 

इरादा यही है, तुझसे दिल लगाऊँ,
जब तक हैं साँसें, प्रीत मैं निभाऊँ,
दिल से दिल का रिश्ता, निभाना सिखा दो ।।
मुझे साँवरे दिल लगाना सिखा….

 

सुप्रसिद्ध गीत ‘मुझे प्यार की जिन्दगी देने वाले’ की तर्ज़ पर रचित रचना । लेखक – अज्ञात ।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment