राम जी के अटके कोई काम नहीं होते उनके साथ में जो हनुमान नहीं होेते (Ram Ji Ke Atke Koi Kam Nhi Hote Unke Saath Me Jo Hanuman Nhi Hote)

Ram Ji Ke Atke Koi Kam Nhi Hote Unke Saath Me Jo Hanuman Nhi Hote
राम जी के अटके कोई काम नहीं होते उनके साथ में जो हनुमान नहीं होेते

 

राम जी के अटके कोई काम नहीं होते,
उनके साथ में जो हनुमान नहीं होेते।।
रामजी के अटके…..

 

हनुमान जाकर जो बूटी ना लाते,
और सूरज उगने से पहले ना आते,
फिर भाई लक्ष्माण के प्राण नहीं होते।
रामजी के अटके…..

 

जाकर जो लंका का भेद नहीं लाते,
भक्त विभीषण से जो मेल ना कराते,
फिर लड़ने काबिल श्रीराम नहीं होते।
रामजी के अटके…..

 

जाकर अगर ना लंका जलाते,
‘बनवारी’ रावण को गर न डराते,
लंका वाले इतना परेशान नहीं होते।
रामजी के अटके…..

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment